Sunday, June 6, 2010

पाक का सफर-ए-ना'पाक'


नाम....पाकिस्तान...जन्म....1947.........संस्थापक.........मोहम्मद अली जिन्ना राष्ट्र वाक्य.....इत्तेहाद, तंजीम, यकीन-ए-मुक़ाम......यानि "एकता, अनुशासन एवं विश्वास"......पाकिस्तान का मतलब है.....पवित्र लोगों का वतन.........लेकिन पाक लोगों के इस वतन में नापाक इरादे रखने वाले लोगों की मौजूदगी बड़ी तादाद में है....जन्म के बाद से ही पाक आहिस्ता-आहिस्ता नापाक में बदलने लगा....मेजर जनरल इसकंदर मिर्जा से लेकर परवेज मुशर्रफ तक ज्यादातर समय पाकिस्तान में सेनाध्यक्षों ने ही सत्ता संभालने का काम किया..भारत से अलग होकर एक नए राष्ट्र का दर्जा पाने वाले इस देश के हुक्मरानों ने हर वक्त दगा देने की कोशिश की....भारत के साथ 1949...1965...1971 और 1999 की जंग से तो ऐसा ही कुछ साबित होता है...दूसरों के घर में आगजनी कर तमाशा देखने की ख्वाहिश रखने वाले पाकिस्तानी हुक्मरानों के नापाक मंसूबों का ही नतीजा है...कि पाकिस्तान खुद आतंक की आग में झुलस रहा है... मजहब के नाम पर जेहाद की चादर में लिपट कर मानवता के दुश्मन खून की होली खेल रहे हैं....कराची,पेशावर या इस्लामाबाद हर जगह आतंकी मौजूद हैं...हुक्मरान भी उनकी समानांतर सत्ता के सामने सर झुकाने पर मजबूर हैं....कहते हैं ना बुरे काम का बुरा नतीजा....ये अल्फाज पाक हुक्मरानों के जेहन में मौजूद नहीं था...जिसकी वजह से अवाम को धमाकों की गूंज के बीच सिसकती जिंदगी जीना पड़ रहा है....हुक्मरान भी आगे कुआं पीछे खाईं जैसे हालात का सामना कर रहे हैं....इधर आतंक के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर अमेरिकी आका को खुश रखने की मजबूरी....तो उधर इस्लाम के नाम खून की होली खेलने वालों को पनाह देने की मजबूरी....वे भी समझ नहीं पा रहे हैं...कि आखिर करें...भी तो क्या करें.....अब तो हालात ऐसे हैं....कि आतंक की आग में झुलस रहे वतन को बचाने के लिए दुआ का सहारा ही दिखता है...जरूरत है...कि पूरी दुनिया के लोग इस पाक वतन में नापाक इरादे रखने वाले लोगों के लिए दुआ करें.....अल्लाह के नाम पर वे खून की होली खेल रहे हैं....खुदा उनको अमन की राह दिखाएं............

3 comments:

  1. कुच पाक लोग जो भारत में रह गए हैं वो भारत को उसी आग में जलाने के लिए प्रयासरत हैं जिसमें पाक जल रहा है हमें नकेल डालनी होगी उन गद्दारों को।
    word varification हटा लें please

    ReplyDelete
  2. पाक के नापाक इरादों की सही तस्वीर उजागर की है आपने सर

    ReplyDelete
  3. ...प्रसंशनीय पोस्ट !!!

    ReplyDelete