Saturday, May 22, 2010

कुदरत का कहर

हैती में भूकंप अनगिनत लोगों की मौत....चीन में भूकंप और बाढ़ की विनाश लीला में सैकड़ों लोगों ने जान गंवा दी...भारत में आइला के बाद लैला ने कई जिंदगियों का सौदा किया....साथ ही तपिश का तांडव...पारा रिकॉर्ड 46.8 डिग्री के पार......तो आइसलैंड में ज्वालामुखी.....बर्फ में आग और राख के गुबार ने लोगों को हैरत में डाल दिया...सीधे तौर पर यूं कहें...कि कुदरत ने कहर बरपा रखा है....जिस ग्लोबल वार्मिंग को लेकर लोग फिक्रमंद थे...उसका नतीजा भी सामने आने लगा है.......

1 comment: