Tuesday, May 25, 2010

रमन के ननकी


एक औसत आम इंसान की तरह दिखने वाले छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकी राम कंवर.....प्रदेश में सभ्य,सलीकेदार और इमानदार छवि रखने वाले मुख्यमंत्री के साथ भोले-भाले गृहमंत्री की जोड़ी खूब जमती है....यकीनन प्रदेश के मुखिया की छवि पूरे देश में एक आइडियल सीएम की है....तो वहीं ननकी राम को भी लोग जानते हैं...लेकिन एक ऐसे गृहमंत्री के रूप में जिसे अपनी अहमियत और अपने कद का अंदाजा नहीं.....माननीय ननकीराम सरीखा गृहमंत्री किसी भी प्रदेश को हासिल नहीं...जो अपनी धुन में कुछ भी कह जाए....अब जरा गौर फरमाइए...उनकी बयानबाजी पर....गृहमंत्री ने कह दिया...कि राज्य में अधिकारी उनकी बात ही नहीं सुनते....बाद में उन्हें अहसास हुआ..कि ऐसा नहीं कहना चाहिए...ऐसे ही नक्सली समस्या से आजिज गृहमंत्री ने ऐलान कर दिया....कि एक साल में प्रदेश से नक्सलियों को उखाड़ फेकेंगे...ऐसा नहीं कर पाने पर वे गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे...लेकिन नक्सलियों का आतंक कम होने की जगह बढ़ता ही चला गया...एक साल गुजरने पर ननकीराम ने कहना शुरू कर दिया...कि अब ये भी कोई बात हुई...भला एक साल में वे नक्सलियों पर काबू कैसे पा सकते हैं....हालांकि इस तरह का बयान देना और फिर इनकार करना उनके लिए नई बात नहीं....याद आता है...पिछले दिनों का एक वाकया...जब ननकीराम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सेंट्रल जेल रायपुर पहुंचे....उसी समय एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार ने जेल में कैदी को मोबाइल से बात करते कैमरे में कैद कर लिया....इस मामले पर जब उसने गृहमंत्री से बात की तो...उन्होंने बड़ी ही साफगोई से जेल में अराजकता की बात मान ली...और कार्रवाई का भरोसा दिलाया....लेकिन चंद दिन बाद साहब इसे पत्रकार और कैमरे की करतूत बताने लगे......है ना लाजवाब अंदाज.....कुछ भी हो....पर इतना तो तय है...कि डॉ रमन के खजाने में एक बेशकीमती हीरा ननकीराम के रूप में मौजूद है....जिसका राजनीति के उल्टे-सीधे दांव पेच से कोई लेना देना नहीं......ना ही बयान देने से पहले सोचने की आदत है....ऐसे हैं बेमिसाल रमन के ननकी......

1 comment:

  1. Good Thought Process.
    Continue to limelight issues, which needs support of Sun.

    ReplyDelete